पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024:चौथा दिन

 

बरेली,13 अप्रैल। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन शुक्रवार को सेंट फ्रांसिस कांवेंट ने पुलिस मार्डन स्कूल सिविल लाइंस को 5 विकेट से पराजित किया। जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने मानस स्थली स्कूल पर 182 रन से शानदार जीत दर्ज की। सेंट फ्रांसिस के लिए 6 विकेट लेने वाले सुखप्रीत को और 2 रन देकर मानस स्थली के 5 विकेट लेने वाले डीपीएस के लक्ष्य मैन आफ द मैच बने। टूर्नामेंट में अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें निर्धारित हो गई हैं। पहला क्वार्टर फाइनल मैच मिशन एकेडमी और पीएमश्री केवी एनईआर के बीच तथा दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच राधा माधव सीनियर सेकेंडरी बनाम डीपीएस के बीच शनिवार को आयोजित होगा। जबकि तीसरे और चौथे क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार (15 अप्रैल) को खेले जाएंगे। तीसरे क्वार्टर फाइनल में पुलिस लाइन पीएसी और सेंट फ्रांसिस कांवेंट तथा चौथे क्वार्टर फाइनल में विद्या वर्ल्ड और बेदी इंटरनेशनल का मुकाबला होगा।

एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन शुक्रवार को टूर्नामेंट का सातवां मैच सेंट फ्रांसिस कांवेंट ने पुलिस मार्डन स्कूल सिविल लाइंस के बीच हुआ। इसमें पुलिस मार्डन स्कूल के कप्तान शिवांग सक्सेना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 15.2 ओवर में 100 रन बनाए। इसमें सनी यादव (15 रन, 8 गेंद, 3 चौके), अभिषेक (12 रन, 7 गेंद, 3 चौके), आशीष भारती (12 रन, 13 गेंद, 2 चौके) और वंश पाल (21 रन, 35 गेंद, 3 चौके) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके। पुलिस मार्डन स्कूल के 6 बल्लेबाजों को सुखप्रीत ने आउट किया। जिसमें 5 बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया और एक को एलबीडब्ल्यू। जवाब में सेंट फ्रांसिस की टीम ने 11.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। इसमें शौर्य गुप्ता (29 रन, 31 गेंद, 3 चौके) और उत्कर्ष (19 रन, 13 गेंद, 2 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां मैच में मानस स्थली और डीपीएस के बीच हुआ। मानस स्थली के कप्तान कुशंक यादव ने टॉस जीत कर डीपीएस को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। डीपीएस के बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए 20 ओवर में 265 रन का पहाड़ खड़ा किया। डीपीएस का पहला विकेट 4.2 ओवर में जोगवीर (23 रन, 18 गेंद, 5 चौके) के रूप में गिरा। तब तक डीपीएस के 68 रन बन चुके थे। डीपीएस के लिए आकाश सक्सेना (79 रन, 53 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का), कृतज्ञ (60 रन, 35 गेंद, 10 चौके), सागर प्रताप (35 रन, 14 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और नमन प्रताप (15 रन, 7 गेंद, 3 चौके) ने भी अहम पारियां खेलीं। जिसकी बदौलत डीपीएस ने 265 रन बनाए। इसमें उसे 53 रन अतिरिक्त तोहफे में मिले। पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मानस स्थली की टीम 13.2 ओवर में 83 रन पर पैवेलियन लौट गई। उसकी बल्लेबाजी को तोड़ने में 5 विकेट लेकर लक्ष्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लक्ष्य ने 2.3 ओवर में एक ओवर मेडन फेका और 2 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। लक्ष्य को ही मैन आफ द मैच चुना गया। फलस्वरूप डीपीएस ने 182 रन से मानस स्थली पर जीत दर्ज की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper