पर्ची वाले बाबा के पास लालू की बेटी ने लगाई अर्जी, बागेश्वर सरकार से रोहिणी ने कर दी ये मांग

पटना: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव विरोध कर रहे हैं। मगर उनकी बड़ी बहन रोहिणी आचार्य ने बाबा के पास अर्जी लगाई हैं। पटना से सटे तरेत (नौबतपुर) में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार सजा है। यहां हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने से माहौल भक्तिमय हो गया है। पर्ची की अर्जी से मन की बात जान लेने वाले बाबा बागेश्वर से लालू की बेटी रोहिणी ने बड़ी चीज जानने की कोशिश की है।

बागेश्वर बाबा अपने दिव्य दरबार में सोमवार से लोगों की पर्ची का जवाब देनेवाले हैं। उससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी ने भी बाबा के पास अर्जी लगा दी है। हालांकि सत्ताधारी दल से जुड़े नेता बाबा के इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। विरोध करनेवालों में रोहिणी मंत्री भाई तेज प्रताप का नाम भी शामिल है। उन्होंने बाबा बागेश्वर का विरोध करने के लिए एक ब्रिगेड तक बना डाला है। बाबा को देशद्रोही तक करार दिया।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नौबतपुर में हनुमंत कथा चल रहा है। 15 मई को लोगों के नाम वाली पर्ची निकालेंगे। इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी धीरेंद्र शास्त्री से अर्जी लगाई है। हालांकि अपनी अर्जी उन्होंने ट्वीट कर लगाया है। रोहणी ने बाबा से अपनी अर्जी लगाते हुए कहा है कि ‘पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है, बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग, हमारी करनी पूर्ति है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper