पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ की घोषणा का रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने किया स्वागत

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। पीएम के इस घोषणा का रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने स्वागत किया है।

किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को केंद्र की बीजेपी गवर्नमेंट द्वारा भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हुए रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय श्री वास्तव ने कहा कि चौधरी साहब देश के किसानों मजदूरों के महान जननेता थे। देश के ग्रामीण विकास में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। चौधरी साहब सामाजिक न्याय आन्दोलन और समरसता के आजादी के बाद देश मे मुखर आवाज़ थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper