पूर्व सैनिक एवं/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों जो वर्तमान में स्पर्श से पेंशन ले रहे हैं, को पेंशन से संबंधित मामलों के समाधान हेतु सूचना

सोनभद्र,कैप्टन (नौ सेना) आशुतोष चैधरी (अ0प्रा0) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, सोनभद्र ने अवगत कराया है कि भारत सरकार के डिजिटल मुहिम के तहत रक्षा पेंशनभागियों के पेंशन डाटा डिजिटलीकरण किया जा रहा है, इस क्रम में अब तक बहुत रक्षा पेंशनभोगियों के पेंशन डाटा को स्पर्श पोर्टल पर डिजिटल मोड में किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक एवं/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों जो वर्तमान में स्पर्श से पेंशन ले रहे हैं, को पेंशन से संबंधित किसी मामले जैसे-जीवन प्रमाण पत्र, प्रोफाइल प्रबंधन, सेवा अनुरोध/शिकायत के समाधान की आवश्यकता हो तो जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय कमरा नं0-52 विकास भवन राबर्ट्सगंज में अति शीघ्र उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करायें और प्राप्त समस्याओं के निस्तारण के लिए स्पर्श रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक सेना से सम्पर्क किया जायेगा।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper