बरेली खादी महोत्सव में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

बरेली , 29 दिसंबर| मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रर्दशनी ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ में कल खरीदारों द्वारा आर्टीफिशियल ज्वैलरी, जरी से निर्मित वस्तुएं, रेशमी साड़ी, ऊनी शाल, बीकानेरी नमकीन, जूट के जूते-चप्पल, मिट्टी के बर्तन, अगरबत्ती, जूट के बैग इत्यादि की जमकर खरीदारी की गयी। सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों की छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिसमें कम्पोजिट उच्च प्रा0वि0 जखीरा क्यारा, बरेली की छात्राओं द्वारा ‘‘स्वागत गीत व गणेश वन्दना’’ प्रस्तुत किया गया। आर्य पुत्री कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा बेटी हिन्दुस्तान की’’ शीर्षक गीत पर नृत्य के माध्यम से नारी शक्ति का सन्देश दिया गया तथा इस्लामियॉ कन्या इण्टर कालेज, बरेली की छात्राओं द्वारा ‘‘मॉ की दुआ’’ शीर्षक गीत के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी बरेली, श्री पुनीत पाठक रहे। मुख्य अतिथि एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा स्कूलों के शिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर मनोबल बढ़ाया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper