पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना की बैठक हुई संपन्न

बरेली, 29 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर जो भी प्रकरण लंबित हैं उनका फील्ड वेरिफिकेशन कराकर अतिशीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने विकास खण्ड बहेड़ी, मीरगंज, शेरगढ़ व आलमपुर जाफराबाद आदि की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शादी अनुदान के जो भी आवेदन रिजेक्ट किये गये हैं उनकी दुबारा जांच कर प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper