पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ा बदलाव! ऑफिस जाने से पहले घर बैठे चेक करें यूपी में कहां सस्ता कहां महंगा हुआ तेल

लखनऊ। आज यानी 6 April 2023 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. आपको बता दें कि बीते 10 महीनों से ज्यादा टाइम से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर हैं. आइए जानते हैं यूपी के बड़े शहरों में तेल का कितना रेट है? बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में उतार-चढ़ाव आया है.

जानें यूपी के प्रमुख शहरों में आज का दाम
लखनऊ
पेट्रोल-96.55 रुपये
डीजल-89.74 रुपये

वाराणसी
पेट्रोल -97.46 रुपये
डीजल-90.64 रुपये

गोऱखपुर
पेट्रोल-96.79 रुपये
डीजल- 89.97 रुपये

प्रयागराज
पेट्रोल-96.51 रुपये
डीजल-89.71 रुपये

कानपुर
पेट्रोल-96.25 रुपये
डीजल-89.44रुपये

आगरा
पेट्रोल-96.33 रुपये
डीजल -89.50 रुपये

नोएडा
पेट्रोल- 96.58 रुपये
डीजल-89.75 रुपये

मेरठ
पेट्रोल-96.31 रुपये
डीजल-89.49 रुपये

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली
पेट्रोल 96.72 रुपये
डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई
पेट्रोल 106.31 रुपये
डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई
पेट्रोल 102.63 रुपये
डीजल 94.24 रुपये

कोलकाता
पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.

पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper