प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना माइक्रो इरीगेशन योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
बरेली, 08 फरवरी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना माइक्रो इरीगेशन (पर ड्राप मोर क्राप) के अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कल कृषि विज्ञान केन्द्र, आई0वी0आर0आई0 के सभागार में किया गया।
वैज्ञानिक डॉ0 रंजीत सिंह ने कृषकों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप/स्प्रिंकलर/ रेनगन की उपयोगिता के संदर्भ में कृषकों को विस्तृत जानकारी प्रदान दी व उनको इस प्रणाली के द्वारा जल संरक्षण के लाभ भी बताये। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक द्वारा कृषकों को गन्ने की फसल में ड्रिप की उपयोगिता से होने वाले लाभ एवं उपज में वृद्धि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
उप निदेशक उद्यान एवं जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद में संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से कृषकों को जानकारी दी। डी0डी0एम0 नाबार्ड एवं एल0डी0एम0 द्वारा कृषकों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना एवं एस0सी0पी0 (राज्य सेक्टर) योजना के अन्तर्गत कृषकों को लौकी, तरोई, खीरा, करेला, टमाटर एवं प्याज के बीजों का निशुल्क वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में उप निदेशक उद्यान एस0के0 गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, डी0डी0एम0 (नावार्ड) डी0के0 मिश्रा, एल0डी0एम0 वी0के0 अरोड़ा, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव सिंह, वरिष्ठ तक0 सहायक, मृदा विज्ञान, आई0वी0आर0आई0 वाणी यादव, विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 रंजीत सिंह, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक मणिकान्त कुमार, अजय कुमार, संदीप चौधरी, सुमित मोहन एवं हमपाल उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट