माँ गंगा महारानी जी की शोभायात्रा व उर्स-ए-आला हजरत पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया क्षेत्रीय निरीक्षण

बरेली, 04 सितम्बर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान ने माँ गंगा महारानी की शोभायात्रा व उर्स-ए- आला हजरत की दृष्टि से शोभायात्रा के रूट का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।
आगामी दिनांक 10, 11 व 12 सितम्बर, 2023 को उर्स-ए-आला हजरत को मनाया जायेगा और इसी बीच शोभायात्रा भी निकलेंगी। दोनों आयोजनों को शांति पूर्वक व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कल उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं कराए जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी गण को दिये गए।
उन्होंने लोगो से अपील की कि कोई नई परम्परा न डाली जाये तथा किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी भ्रामक पोस्ट मैसेज, सोशल मीडिया में न डालें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने मलूकपुर स्थित माँ गंगा महारानी मंदिर , दरगाहे आलाहज़रत, इस्लामियां कालेज ग्राउण्ड व रुट का निरीक्षण किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आयोजनो को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगायी जायेगी, सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, अस्थायी पुलिस चौकियां भी बनायी जाएंगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, थानाध्यक्ष एवं आला हजरत उर्स कमेटी के सदस्य सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper