मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का सीएनजी मॉडल लॉन्च, जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्मता कपंनी Maruti Suzuki ने हाल ही में Grand Vitara की लॉन्चिंग के साथ मिड-साइज एसयूवी स्पेस में एंट्री की थी। एसयूवी को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड, प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड और सुजुकी ऑलग्रिप सेलेक्ट मॉडल के साथ मल्टी-प्रोडक्ट की पेशकश के कारण ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। जिसके बाद अब मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को S-CNG टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में नेक्स्ट-जेन के-सीरीज 1.5-लीटर, डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलता है। Grand Vitara S-CNG एसयूवी 5500 rpm पर 64.6kW का पीक पावर आउटपुट जेनरेट करता है और सीएनजी मोड में 4200 rpm पर 121.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश की गई ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी में 26.6 किमी प्रति किलोग्राम के माइलेज का दावा किया गया है।

Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG की लॉन्चिंग का एलान करते हुए, शशांक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, मार्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “सितंबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से, ग्रैंड विटारा को भारतीय उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। एसयूवी की अपील को भविष्य के लिए तैयार कई पावरट्रेन द्वारा कंप्लीमेंट किया गया है। एस-सीएनजी विकल्प की शुरूआत ने ग्रैंड विटारा की अपील को और बढ़ा दिया है। ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी हमारी ग्रीन-पावरट्रेन पेशकशों को बड़ा करने की हमारी आक्रामक योजना में योगदान देगी, जिसका विस्तार 14 मॉडलों तक होगा।”

ग्रैंड विटारा में कई पावरट्रेन ऑप्शंस, क्लास-लीडिंग फीचर्स हैं, और यह ड्राइविंग का एक शानदार एक्सपीरियंस देती है। यह ग्राहकों के लिए 6-एयरबैग वैरिएंट की पेशकश करने वाली एकमात्र प्रीमियम सीएनजी एसयूवी भी है। ग्रैंड विटारा नेक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी जैसे स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, और इन-बिल्ट नेक्स्ट जेन सुजुकी कनेक्ट, 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ पेश करेगी।

Maruti Suzuki Grand Vitara S-CNG को दो वैरिएंट्स – Delta और Zeta में पेश किया गया है। Delta (MT) वैरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, Zeta (MT) वैरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये तय की गई है। दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper