“मेरा पहला वोट देश के लिए” अभियान के अंतर्गत विधि विभाग में शपथ समारोह व जागरूकता प्रोग्राम संपन्न

बरेली , 21 मार्च।रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के विधि विभाग में कल मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जागरूक करने तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में युवा मतदाताओं की भागीदारी को सुनिश्चित किए जाने हेतु मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा छात्रों को निर्वाचन में भाग लेने तथा अन्य युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया व छात्रों और शिक्षकों द्वारा अन्य युवाओं को जागरूक करने व प्रेरित करने का प्रण भी लिया गया ।

कार्यक्रम का संचालन संकाय एवं विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह के निर्देशन में किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्राचार्य बरेली कालेज प्रो ओ पी राय , प्रो अजय कुमार सिंह, प्रोफेसर गुरमीत सिंह , डॉ विनय चौधरी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एलएलएम के छात्र छात्राएं , शोधार्थी व अन्य शिक्षक डॉ लक्ष्मी डॉ लक्ष्यलता ,नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह, श्रीमती कामिनी विश्वकर्मा, प्रियदर्शनी ,निधि शंकर ,प्रीति ,रविकर यादव, अनुष्का मूलचंदानी, श्रद्धा अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper