मोबाइल या लैपटॉप से पांच मिनट में बनें वोटर, कैसे क्या करना होगा? जानें पूरी प्रक्रिया

मतदाता बनने केलिए अपने मोबाइल या लैपटॉप से पांच मिनट में आवेदन कर सकते हैं। चुनाव आयोग ऑनलाइन मतदाता फार्म भरने के कई विकल्प दे रहा है। यदि वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो बिना देरी आवेदन करें ताकि इस लोकसभा चुनाव में अपने पंसदीदा प्रत्याशी को वोट दे सकें। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब कम समय बचा है। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार के अनुसार मतदाता बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल निश्चित की गई है। यदि किसी का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से छूट गया है या किसी के नाम में त्रुटि है अथवा किसी को नाम हटवाना है तो वह इस अवधि में आवेदन कर सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राजधानी की प्रोजेक्टेड जनसंख्या 59 लाख 46 हजार 781 है। इनमें 31 लाख 02 हजार 384 पुरुष और 28 लाख 44 हजार 384 महिलाएं हैं। अब तक मतदाता सूची में 39 लाख 53 हजार 287 मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं। जनवरी से मार्च के बीच में 20 हजार नए नाम जुड़े हैं। अब भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार के अनुसार मतदान हम सभी का अधिकार और कर्तव्य भी है। मतदान केलिए जरूरी है कि मतदाता सूची में नाम हो। ऐसे में ऑनलाइन या ऑफ लाइन मतदाता सूची में नाम देखें, यदि नहीं है तो अभी आवेदन करें।

ऑनलाइन आवेदन के विकल्प-
वेबसाइट पर जाएं-  https://voters.eci.gov.in/
जिले की वेबसाइट पर मतदाता सूची में नाम देखें- https://lucknow.nic.in/list-of-draft-polling-stations/
जिले की वेबसाइट पर जा कर फार्म भरें-  https://lucknow.nic.in/forms/
इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करें, फार्म भरें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen

ऑफलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
यदि ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत आ रही है तो अपनी विधानसभा क्षेत्र के वीआरसी यानी मतदाता पंजीकरण केन्द्र पहुंचे। सुबह से शाम के बीच यहां बीएलओ या सुपरवाइजर की मदद से फार्म भरा जा सकता है।
विधानसभा क्षेत्र            मतदाता पंजीकरण केन्द्र        फोन
168 मलिहाबाद            तहसील कार्यालय            0522 211038
169 बख्शी का तालाब        हनीमैन चौराहा, गोमती नगर        0522 2727919
170     सरोजनीनगर            गोल मार्केट सेक्टर डी, एलडीए कालोनी    0522 7968051
171 लखनऊ पश्चिम        जगन्नाथ साहू इंटर कॉलेज मेहंदीगंज        0522 2651100
172 लखनऊ उत्तर            आईटीआई अलीगंज            0522 2339875
173 लखनऊ पूर्व            विकास भवन इन्दिरा नगर        0522 2355617
174 लखनऊ मध्य        रोशनद्दौला कोठी कैसरबाग        0522 2629876
175 लखनऊ कैंट            कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन जनसुविधा केन्द्र और गीतापल्ली वीआईपी रोड        0522 2451036
176 मोहनलालगंज        तहसील कार्यालय मोहनलालगंज    0522 2822955

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper