मौसम विभाग ने जारी किया MP के 23 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में IMD ने जारी किया पानी का येलो अलर्ट। अगले दो दिन तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल में सुबह से बौछार गिर रही है। मंगलवार को कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। यहां 2.5 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में दो दिन बारिश की एक्टिविटी ज्यादा रहेगी। भोपाल में तेज बारिश हो सकती है। मंगलवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। यह उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। ट्रफ लाइन एक्टिव होगी। इस कारण प्रदेश में बारिश होगी।

पिछले 24 घंटे में यहां दर्ज हुई बारिश (आंकड़े MM में)

भाबरा 80, भीमपुर 75, अटेर 68, सतवास 27, डही 25, टिमरनी 75, थांदला 28, खालवा 47, बड़वाह 34, मल्हारगढ़ 56, पंचमणी 20, सिलवानी 30, बजना 45, बड़ोदा 70, करेरा 30, शमशाबाद 25, पुष्पराजगढ़ 32, पांढुर्णा 70, बटियागढ़ 28, करंजिया 35, नैनपुर 27, रामपुर 30, सिहवल 23, और पाली 28 वर्षा दर्ज की गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper