रुहेलखंड विश्वविद्यालय में तरंग वार्षिक उत्सव 2024 का आयोजन

बरेली ,23 मार्च। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में तरंग वार्षिक उत्सव 2024 का आयोजन प्राचीन इतिहास एवं संस्कृति विभाग में हुआ l तरंग उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन तथा विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुआl कार्यक्रम में एम ए के द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर छात्र, भूतपूर्व छात्र तथा शोध छात्र सभी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया l कार्यक्रम के पूर्व में 18 से 20 मार्च तक विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताये वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, संगीत तथा रंगोली का आयोजन किया गया विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष प्रो विजय बहादुर सिंह द्वारा आशीष वचन में दृढ़ संकल्पित होकर अपने करियर के मार्ग पर चलने के लिए कहा हैl प्रो श्याम बिहारी लाल जी द्वारा छात्रों नेतृत्व करने तथा कोर्स से अन्य पुस्तकों के पाठकों के लिए प्रेरित किया l डॉ प्रिया सक्सेना ने सभी छात्रों का मार्गदर्शन,टीमवर्क तथा निरंतर प्रयास के लिए कहा l डॉ पवन सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा डॉ कमलेश ने सभी को ज्ञान अर्जन करने के लिए बताया l वार्षिकोत्सव में नृत्य प्रस्तुति ईशा, प्रतीक्षा, जूही और भूमिका की रही, तथा गायन में अभिषेक, गजेंद्र, विपुल, हर्षित, आदित्य प्रताप, भविष्य, प्रतीक्षा, सभी ने प्रतिभाग किया l आशीष, तरुण, शाहनवाज, सुदेश, जूही तथा ललितI ने विशेष सहयोग किया इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह यादव, माननीय विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, डॉ प्रिया सक्सेना,डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ कमलेश, डॉअनूप रंजन मिश्रा,,,डॉ हेमंत शुक्ला, श्री होरीलाल, श्री सत्येंद्र,श्री युवराज,श्री समीर गुप्ता,श्री गौरी शंकर,श्री राजेंद्र तथा श्री मनीष साहू आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper