रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में वेतन निर्धारण कार्य सम्पन्न होने पर शिक्षकों में हर्ष का माहौल

बरेली ,16 अप्रैल। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में कल विश्वविद्यालय में 9 माह से लंबित शिक्षकों के वेतन निर्धारण के कार्य को समाप्त कर संबंधित शिक्षकों को विश्वविद्यालय की कुल सचिव श्रीमती सुनीता यादव द्वारा पत्र हस्तांतरित किए गए। वेतन निर्धारण का यह रुका हुआ कार्य संपन्न होने के कारण विश्वविद्यालय के शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।

कुल 09 शिक्षको को वेतन निर्धारण पत्र जारी किए गए जिसमे प्रो ऐ के सिंह, प्रो मदन लाल, प्रो यतेंद्र कुमार, प्रो योगराज दक्ष, प्रो अनिल सिंह, प्रो राकेश मौर्या, डॉ सौरभ मिश्रा, प्रो संजीव त्यागी, डॉ आशीष जैन शामिल हैं।

शिक्षको ने कुलपति प्रोफ़ेसर के पी सिंह को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कुलपति जी द्वारा भी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper