श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के शैक्षिक संस्थानों की वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन

 

बरेली,16अप्रैल । 15 स्वर्ण, 7 रजत और 7 कांस्य पदकों को हासिल कर बरेली स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) ने आमोद-2024 कप अपने नाम किया। सीईटी को ओवरआल चैंपियन की ट्राफी एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी और सचिव आदित्य मूर्ति जी ने प्रदान की। देव मूर्ति जी ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आमोद में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई के साथ शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेल प्रतियोगिताओं को स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग के बेहद आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि खेल ही हमें हारने के बाद भी जीतने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी खेल भावना को हमें जीवन में भी अपनाना चाहिए। तभी नाकामियों से सीख कर सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने में कामयाबी मिलती है।
बरेली में श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना के चार वर्ष बाद ही एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक खेल प्रतियोगिता आमोद का आयोजन किया जाता आ रहा है। ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों के लिए आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता वर्ष 2000 से आरंभ हुई। कोविड महामारी के दौरान दो वर्ष (2020-2021) को छोड़ कर यह लगातार आयोजित हो रही है। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ही इसकी मेजबानी लगातार करता आ रहा है। इसी माह 8 अप्रैल को यह प्रतियोगिता आरंभ हुई। इसमें बरेली स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी), श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एसआरएमएस आईएमएस), श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ नर्सिंग, श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज (एसआरएमएस आईपीएस) और उन्नाव स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (आईबीएस) के करीब सात सौ विद्यार्थियों ने मिक्स क्रिकेट, फुटबाल, खो-खो, बैडमिंटन, वालीबाल, बास्केटबाल, टेबिल टेनिस, कैरम, चेस के साथ एथलेटिक्स की आठ स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। फुटबाल को छोड़ कर सभी स्पर्धाओं में बालिकाओं की टीमों ने भी भागीदारी की। 8 अप्रैल को प्रतियोगिताओं के नॉकआउट राउंड आरंभ हुए। जबकि 12 और 13 अप्रैल को सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले गए। सभी स्पर्धाओं में सभी संस्थानों की टीमों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। लेकिन 15 स्वर्ण, 7 रजत और 7 कांस्य पदकों को हासिल कर आमोद- 2024 की ओवर आल ट्राफी हासिल करने का सौभाग्य बरेली स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) को हासिल हुआ। सीईटी के खिलाड़ियों ने-एथलेटिक्स में भी 8 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य सहित 14 पदक अपने नाम किए। 5 स्वर्ण, 11 रजत और 7 कांस्य के साथ 22 पदकों पर कब्जा कर मेडिकल कालेज ने वार्षिक खेल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। 5 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य पदकों के साथ 16 पदक हासिल करने वाले नर्सिंग कालेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी और सचिव आदित्य मूर्ति जी ने संस्थानों की टीमों को ट्राफियां प्रदान करने के साथ ही सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। इस मौके पर एसआरएमएस सीईटी के प्राचार्य डा.प्रभाकर गुप्ता, मेडिकल के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएल बुटोला, सीईटीआर के प्राचार्य डा.एलएस मौर्य, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डा. मुत्थु महेश्वरी, लॉ कालेज के प्रिंसिपल डा.सुशील कुमार शर्मा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, डा.अनुज कुमार, डा.क्रांति कुमार, डा.कपिल भूषण, डा.जितेंद्र कुमार, डा.अरविंद मिश्रा, इंजीनियर अश्वनी कुमार, डा.रजत यादव, डा.सुनीत सक्सेना, रिजवाना बी, डा.केके गुप्ता, सुनील पाल, जितेंद्र सिंह, ज्योतिर्मय पटेल, नितिन सक्सेना, शंकर पाल, आशुतोष पांडेय, रेनू वोरा, स्मिता दिनकर, मोहित यादव, डा. शोभित सक्सेना, मुहम्मद यूसुफ, डा.शैलेंद्र कुमार सिंह, लोकेश शर्मा, आदित्य वार्ष्णेय, अनुज शर्मा, फैकेल्टी और इंचार्ज मौजूद रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper