रूहेलखंड विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक महोत्सव उद्भव के दूसरे दिन सामूहिक नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बरेली , 08 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह जी के संरक्षण में विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस से पूर्व आयोजित अंतर महाविद्यालयी सांस्कृतिक महोत्सव उद्भव के दूसरे दिन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के क्रम में कल सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संबद्ध अनुदानित, राजकीय , संगठक महाविद्यालयों के साथ साथ विश्वविद्यालय परिसर के प्रतिभागियों की सांस्कृतिक टीम द्वारा सामूहिक नृत्य में सुंदर वेशभूषा और भाव भंगिमाओं के साथ लोक नृत्यों , क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल थीम पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत करेंट अफेयर्स: नेशनल एंड इंटरनेशनल विषय पर पांच अलग अलग राउंड में टीमों द्वारा प्रतिभाग किया बरेली, रामपुर, मुरादाबाद , पीलीभीत ,अमरोहा, शाहजहांपुर आदि क्षेत्रों के महाविद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों को पांचाल संग्रहालय का भी भ्रमण करवाया गया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, डॉ.इंद्रप्रीत कौर, डॉ. छवि शर्मा, डॉ.प्रिया शर्मा, श्री तपन वर्मा, डॉ.लक्ष्यलता, दीपांशी त्यागी,पलक चंद्रा , प्रब्लीन कौर, परिधि पाठक, मो.फैज आदि का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper