उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया युवा महोत्सव में प्रतिभाग: लाइट वोकल गायन में जीता पुरस्कार

बरेली ,04 फरवरी । महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विद्यार्थियों द्वारा 37वें अंतर विश्वविद्यालय सेन्ट्रल जोन यूथ फेस्टिवल, 2024 में प्रतिभाग किया गया जिसका आयोजन दिनांक 30 जनवरी से 3 फरवरी, 2024 तक स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय ,मेरठ में किया गया था। इसमें अपर्णा मिश्रा को लाइट वोकल सोलो में पुरस्कार प्राप्त हुआ। आयोजित प्रतियोगिताओं में से गायन में अपर्णा मिश्रा और लिपिका सक्सेना, नृत्य में अनमोल शंखधार, ईशा शर्मा,ड्रामा में हिमांशु पोस्टर, पेंटिंग और रंगोली में अनमोल, वाद विवाद ,भाषण, क्विज में गीता और अभिषेक , मेंहदी में ईशा, इंस्ट्रूमेंटल में मोनालीका सक्सेना के साथ साथ सामूहिक नृत्य, लोक नृत्य, इंस्ट्रमेंटल लाइट वोकल म्यूजिक, क्लासिकल म्यूजिक आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपना बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह ,कुलसचिव डॉ.अजय कृष्ण यादव, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, डॉ.इंद्रप्रीत कौर, डॉ. अमित सिंह,श्रीमती सुनीता यादव , डॉ.सुनील कुमार , डॉ.सुरभि पाल द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गयीं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------