रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

बरेली,23अप्रैल। रोटरी क्लब बरेली चैंबर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दिशा इंटर कॉलेज, बरेली में सामाजिक अनुदान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि प्रकाश अग्रवाल तथा गेस्ट ऑफ ऑनर श्री राजेन विद्यार्थी रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के कल्चरल क्लब द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को तैयार करवाए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा भांगड़ा, शिव तांडव, सामूहिक नृत्य, स्वागत गीत , नाटक और देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात सी एस आर ग्रांट के अंतर्गत दिशा विद्यालय को 65 इंच का स्मार्ट बोर्ड पैनल भी प्रदान किया गया। साथ ही साथ विभिन्न कक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को विभिन्न उपहार भी बांटे गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रवि प्रकाश अग्रवाल जी और श्री राजेंद्र विद्यार्थी द्वारा बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किए गए। मंच संचालन डॉ.ज्योति पांडेय तथा डॉ. मनीषा बिंदल द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ.कपिल अग्रवाल, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ.मारवाह, प्रो.संजय गर्ग, प्रो . आलोक श्रीवास्तव, प्रो. जे . एन.मौर्य, डॉ. अमित सिंह , डॉ. ज्योति पाण्डेय, पुष्पलता गुप्ता, दानिश, अनुष्का , मंजू , श्यामलता , रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper