लखनऊ में इन इलाकों में 7 दिन तक आठ घंटे ठप रहेगी बिजली

लखनऊ: लखनऊ में लेसा के छह उपकेंद्रों में मंगलवार से सात दिन तक आठ घंटे बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इसमें दुबग्गा, शंकुतला मिश्रा, एफसीआई, सरोसा, खुर्रमपुर, बसंतकुंज उपकेंद्र शामिल है। इस दौरान जर्जर बिजली के पोल व तारों को बदला जाएगा। इसके अलावा राजाजीपुरम के शीला गार्डेन और न्यू हैदरगंज में मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।

दुबग्गा उपकेंद्र के शेखपुरवा, अवध एन्क्लेव, बसंतकुंज में बिजली गुल रहेगी। शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र के मायापुरम, न्यू पारा, रजानगर, कुमार पुरम क्षेत्र प्रभावित रहेगा। वहीं एफसीआई उपकेंद्र के भटपामऊ, आलमनगर, बाबू मियां सिया कॉलोनी में भी बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा पाल कॉलोनी, लोधी कॉलोनी, बुद्धेश्वर, सूरजकुंड, आदर्श विहार, द्वारिकापुरी, बड़ा गांव प्रभावित रहेगा। सरोसा उपकेंद्र के अनौरा, बेगमखेड़ा, कालिया खेड़ा, सदरौना, टिकरा, खुशहालगंज, फतेहगंज, शुभम सिटी, बजरंग सिटी, चुन्नूखेड़ा, मुन्नू खेड़ा प्रभावित रहेगा। खुर्रमपुर उपकेंद्र के नारायणपुर, बरकोता प्रभावित रहेगा। सरोसा उपकेंद्र के फरीदीपुर, मुर्दापुर, कांशीराम, रामकृपाल नगर, पारा, सदरौना, टिकरा, फतेहगंज व खुशहालगंज प्रभावित रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper