लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 की कीमत आई सामने

नई दिल्ली: जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने कुछ दिनों पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि वह अपनी A सीरीज के दो स्मार्टफोन को 11 मार्च को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसके लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया था।

फिलहाल एक नई रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन यानी Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 की कीमत सामने आ गई है। आपको बता दें कि ये दोनो फोन क्रमशः गैलेक्सी A54 5G और गैलेक्सी A34 5G का सक्सेसर हो सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कितनी होगी कीमत
मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी A55 5G को दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया जा सकता है। इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 480 यूरो यानी लगभग 39,700 रुपये हो सकती है।
वहीं इसके 8GB + 256GB विकल्प की कीमत 530 यूरो यानी लगभग 43,800 रुपये हो सकती है।
अगर सैमसंग गैलेक्सी A35 5G की बात करें तो इसे भी दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।
इसके 6GB + 128GB की कीमत EUR 380 यूूरो यानी लगभग 31,400 रुपये और8GB + 256GB मॉडल की कीमत 450 यूरो यानी लगभग 37,200 रुपये हो सकत है।
कलर ऑप्शन की बात करें तो दोनों मॉडल -आइस ब्लू, लेमन, लिलैक और नेवी ब्लू में आ सकते हैं।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
इस डिवाइस के फीचर्स को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है। गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है।
प्रोसेसर की बात करें तो गैलेक्सी A55 5G में इन-हाउस Exynos 1480 प्रोसेसर हो सकता है, जबकि A35 में Exynos 1380 चिपसेट होने की बात सामने आई है।
कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी A55 5G की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है , जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 5MP मैक्रो शूटर मिलता है।
अगर गैलेक्सी A35 5G की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो शूटर है।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी A55 5G में 32MP सेंसर है और गैलेक्सी A35 5G में 13 MP सेंसर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper