शादीशुदा महिला का धर्म बदलने की कोशिश, Free fire खेलते हुए हुई थी दोस्ती

सीकर जिले में विवाहित महिला का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश का मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेमिंग के दौरान महिला की आरोपी से दोस्ती हुई थी. फिर दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी. इस दौरान वह आरोपी के झांस में आए गई. आरोपी महिला को नमाज पढ़ने के तरीके के बारे में भी बताया करता था. इस बात की जानकारी पर महिला के मायके वालों को लगी तो उन्होंने सीकर एसपी को इस बारे में शिकायत की. एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को महिला और आरोपी के बीच हुई वाट्सएप चेट भी मिली है.

दरअसल, मामला जिले के सदर थाना इलाके के ग्रामीण क्षेत्र का है. करीब एक से डेढ़ साल पीड़िता का ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ खेलने के दौरान तैय्यब नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी. तैय्यब ने महिला से कहा था कि वह अलीगढ़ का रहने वाला है. साथ ही कहा था कि उसकी कपड़े की दुकान है. दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हो गए और फिर बातें शुरू हो गईं. धीरे-धीरे आरोपी ने विवाहिता को अपने बातों में फंसा लिया.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper