शादी से मना करने पर प्रेमी ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

दुमका: झारखंड के दुमका में एक बार फिर युवती के साथ हैवानियत की हदें पार की गई हैं। जिले में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जिंदा जलाने की कोशिश की है। घटना में 19 साल की युवती 70 प्रतिशत जल चुकी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। वहीं वारदात के बाद शादीशुदा प्रेमी फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जरमुंडी के भालकी गांव में घटित हुई है। यहां 19 वर्षीय युवती मारुति कुमारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया है। उसे गंभीर हालत में दुमका के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं घटना को अंजाम देने वाला आरोपी युवक राजेश राउत फरार है। सूत्रों के मुताबिक पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब दोनों में ब्रेकअप हो चुका था। लड़की ने आरोपी से शादी से इनकार कर दिया था। इसी वजह से उसने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य का कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दुमका में पेट्रोल से एक युवती को जलाकर मारने के मामले की आग अभी बुझी नहीं कि जरमुंडी थाने के भालकी गांव में किसी राजेश राउत नाम के युवक ने उन्नीस वर्षीया युवती को पेट्रोल डाल जला कर मारने का प्रयास किया है। झारखंड में क़ानून व्यवस्था की इससे बदतर स्थिति और क्या हो सकती है?’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper