सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट ‘एरिस’, यहां पढ़ें पूरी जानकारी दूर हो जाएगा डर

कोरोना महामारी की तीन लहरें दुनिया अभी तक देख चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। यूके में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के ‘Eris Variant’ के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एरिस वेरिएंट के फैलते संक्रमण पर जहां चिंता जताई है। हालांकि, यह जानकारी भी सामने आई है कि कोविड-19 का नया वेरिएंट पिछले सभी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा गंभीर नहीं है।

ब्रिटेन में Eris Variant के बारे में सबसे पहले जानकारी 10 जुलाई को सामने आई थी। बाद में लगातार इस वेरिएंट पर नजर रखी जा रही थी। ताजा डेटा से पता चला कि Eris Variant से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, Eris Variant ओमिक्रॉन वायरस का ही वंशज है और इसलिए इसे EG.5.1 नाम भी दिया गया है। यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, यूके में 7 नए कोविड मामलों में से एक एरिस वेरिएंट का ही है। इधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी निगरानी के तहत वेरिएंट की सूची में EG.5.1 को जोड़ा लिया है।

बहती नाक
सिर दर्द
थकान (हल्की या गंभीर)
छींक आना
गला खराब होना

भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए।
मास्क लगाकर रखें और शारीरिक दूरी का पालन करें।
खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढक लें
सामान्य फ्लू के लक्षण दिखने पर अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper