सोनभद्र के कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराये जाने के उपलक्ष्य में संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम का मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गये सम्बोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण

 


सोनभद्र,कृषक बन्धुओं को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराये जाने के उपलक्ष्य में संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम का मुख्यमंत्री जी द्वारा किये गये सम्बोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में आज सजीव प्रसारण किया गया इस मौके पर उपस्थित घोरावल विधायक के प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्य, किसान मजदूर संघ के प्रदेश संयोजक श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय, किसान मोर्चा के अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के श्री राम बहादुर सिंह, प्रगतिशिल किसान श्री बाबूलाल मौर्य, जिला कृषि अधिकारी डा0 हरि कृष्ण मिश्रा, अधिशासी अधिकारी विद्युत विभाग अखिलेश चैधरी सहित किसान बन्धुगण ने प्रदेश सरकार द्वारा 01 अप्रैल,2023 से कृषक बन्धुओं को सिंचाई हेतु नलकूपों के विद्युत बिल पर शत्-प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है किसानों के हित के लिए यह व्यवस्था प्रारम्भ की गयी जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ द्वारा किया गया उक्त आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में किसान बन्धुगण उपस्थित होकर मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन के सजीव प्रसारण को देखा।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper