सोनभद्र परिवहन, यातायात व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान, 38 टोटो सीज 72 का ई चालान

सोनभद्र, नगर में नियम विरुद्ध चल रहे इलेक्ट्रिक वाहन टोटो से हो रही दुर्घटनाओं व अन्य घटनाओं के क्रम में इस पर प्रभावी रोक लगाने हेतु परिवहन,यातायात और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई किया जिससे हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान 38 टोटो सीज करते हुए 72 वाहनों का चालान किया गया।
यातायात क्षेत्र अधिकारी विनोद कुमार सिंह के अनुसार जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर राबर्ट्सगंज में नियम विरुद्ध टोटो का संचालन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। नगर में निर्धारित रूट का पालन न करने वालों, बगैर रजिस्ट्रेशन, अत्यधिक सवारी व कम उम्र के चालकों द्वारा टोटो का संचालन करने के विरुद्ध कागजातों की जाँच सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन धनवीर यादव, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव, यातायात प्रभारी अमित सिंह व टीएसआई राजेश सिंह यादव द्वारा संयुक्त रूप से की गई।27 अक्टूबर को बढ़ौली चौक पर अचानक टीम ने आने – जाने वाले सभी टोटो को रोक कर जाँच पड़ताल शुरू किया तो टोटो संचालकों में हड़कंप मच गया। तमाम टोटो का रजिस्ट्रेशन ही नहीं था। जिसे अवैध मान कर प्रशासन ने 38 टोटो को सीज किया। इसके साथ ही 72 वाहनों का ई चालान किया गया। एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन टोटो विक्रय करने वाले प्रतिष्ठान के खिलाफ भी शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार नियम विरुद्ध संचालन करने वालों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper