सोनभद्र में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरूकता हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान, अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा एस0आर0 इण्टरमीडिएट कॉलेज घोरावल में जागरूकता कार्यक्रम

सोनभद्र,11 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष महिला थाना रॉबर्ट्सगंज उ0नि0 सरोजमा सिंह द्वारा द्वारा एस0आर0 इण्टरमीडिएट कॉलेज घोरावल में महिलाओं/बालिकाओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, साइबर व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया । इस मौके पर महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू यति सिंह, जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ0आर0डब्ल्यू0 शेषमणि दुबे, वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह व नागेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहें ।
इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं गांवों में जाकर चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर तथा महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर व जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया । इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर मनचलों द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए अभियान चलाया गया एवं संदिग्धों की चेकिंग की गयी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper