सोनभद्र में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2024 के दृष्टिगत पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किये निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सोनभद्र,जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  पोलिंग पार्टी रवाना स्थल राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर वाहन पार्किंग व सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लिया जाये, जिससे कि पोलिंग पार्टी स्थल पर आने वाले वाहनों के पार्किंग आदि में किसी प्रकार की समस्या न हो, वाहन पार्किंग हेतु विधान सभावार स्थल चिन्हित कर लिया जाये, जिससे कि पोलिंग पार्टियां समय से रवाना हो सके और किसी प्रकार की समस्या न आने पाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय पालिटेक्निक कालेज परिसर का भी निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पालिटेक्निक कालेज परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मुसही का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को पोलिंग बूथ मुसही पर मतदान हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लिये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ, ग्राम प्रधान से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों के मध्य जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाये, जिससे कि सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, उन्होने यह भी कहा कि यदि किसी मदताता का नाम मतदाता सूची में छूट गया है तो उनसे जानकारी प्राप्त कर छूटे हुये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वायें, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, छांव, रंगाई-पुताई आदि मूलभूत सुविधाओं को देखा एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिलाधिकारी ने इस दौरान इंगलिश मीडिएम प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को टैबलेट के माध्यम से दी जा रही शिक्षण कार्य के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर जानकारी प्राप्त की और टैबलेट के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का बौद्धिक परीक्षण भी किये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्री निखिल यादव, तहसीलदार सदर श्री सुशील कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper