सोनभद्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर में, दिव्याङ्ग जनों को उपकरण,संयंत्र,वृद्धजनों को कंबल वितरण, व रक्तदान के बाद सुलह – समझौते से अनेक वाद निस्तारित

सोनभद्र,उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दिप प्रज्वलित कर फीता काट कर किया गया। उसके बाद जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार यादव व परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह व प्रभारी सचिव श्री एहसान उल्ला खा ने लोक अदालत में आये दिव्यांगजनो को उनके जीवन के कठिनाइयों को दूर करने के लिए उपकरण, संयंत्र व वृद्धजनों को कंबल बांटा गया। लोक अदालत में प्रतिभाग हुए पीएलवी ओ के द्वारा रक्तदान भी किया गया। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि विवादों के सुगम व सरल तरीके से निस्तारण के लिए लोक अदालत है। इस दौरान प्रभारी सचिव श्री एहसान उल्ला खा ने अपने संबोधन में कहा कि लोक अदालत में सुलह समझौते से निस्तारित वाद अंतिम होते है। इसमें किसी भी पक्षकारो की जीत हार नही होती है। क्योकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य उद्देश्य ही न्याय सबके लिए है। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अचल प्रताप सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती विनीता सिंह, श्रीअरुण पांडेय समेत कई न्यायिक अधिकारी व पीएलवी मौजूद रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper