सोनभद्र में सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

सोनभद्र 20 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में सांख्यिकीय आकड़ों के संग्रहण हेतु Sensitization workshop का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री जी के संकल्प प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनोमी की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने में सांख्यिकीय आंकड़ों के उपयोग पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय परिक्षेत्र वाराणसी के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं श्री आर0पी0 सरन द्वारा जनपद में चलाये जा रहे सर्वेक्षण ASI, ASUSE, PLFS,NSS में सर्वेक्षणकर्ता को वास्तविक एवं सही डाटा को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया क्योंकि प्राप्त आंकड़ों को पूर्णतः गोपनीय रखा जाता है।जनपद में जितनी उद्यम इकाईयां रजिस्टर्ड है उसका 0.65 प्रतिशत इकाईयों का ही सेम्पलिंग विधि से सर्वेक्षण कर डेटा कलेक्शन किया जाता है तथा उसके मल्टीप्लायर के आधार पर जनपद का GVA कैलकुलेट किया जाता है। जनपद सोनभद्र में उद्यम इकाईयों के कम रजिस्टेªशन पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गयी तथा छूटे हुए उद्यमों का सर्वे कर पंजीकरण कराने हेतु रजिस्ट्रार चिटफण्ड सोसाईटी, सहायक निबन्धक सहकारिता, विपणन अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी इत्यादि सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया जिससे जनपद का GVA। बढ़ाया जा सकें तथा प्रदेश के अर्थव्यवस्था में जनपद सोनभद्र के योगदान को बढ़ाया जा सकें। उद्यमों के रजिस्ट्रेशन हेतु पोर्टल वर्तमान में खुला है। कार्यशाला में उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण एवं उद्योग बन्धु तथा स्टेकहोल्डर्स उपस्थित थे। श्री निशान्त मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा आगन्तुकों का स्वागत कर कार्यक्रम का संचालन किया गया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper