उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2023 तक महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

सोनभद्र,मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति‘‘ चलाया जा रहा है, संस्कृति विभाग की ओर से प्रदेश में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित किये जा रहे है। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2023 तक महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए विशेष अभियान ‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अन्तर्गत शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि आगामी शारदीय नवरात्रि की शुभ तिथियों में जिले के देवी मंन्दिरों एवं शक्तिपीठों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा लागू किये गये कानूनों का वृहद प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में अष्टमी एवं श्रीरामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मन्दिरों सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ते हुये अखण्ड स्तरीय समिति का गठन कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि/श्रीरामनवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के मकसद से तहसील स्तरीय समिति में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय समिति में खण्ड विकास अधिकारी को समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। आयोजित इस कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटो, वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर प्रसारित किया जायेगा।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper