12 वीं किस्त आने से पहले आप भी चेक कर सकते हैं स्टेटस, बस फॉलो करना होगा ये तरीका

नई दिल्ली. हमारे देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ गरीब वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है। शहरों से लेकर ग्रमीण इलाकों तक इन योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं। पेंशन, राशन, आवास समेत आर्थिक मदद मिलने जैसी कई योजनाओं का लाभ लोग रहे हैं। इसी तरह किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। 11 किस्त जारी होने के बाद अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप अपना स्टेटस भी चेक कर लें जिससे आपको पता चला जाएगा कि किस्त की क्या स्थिति है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

अगर आप भी किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है।

इसके बाद आपको यहां पोर्टल पर ‘फॉर्मर्स कॉर्नर’ वाला ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। फिर आपको बेनेफिशियरी स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।

फिर सामने नया पेज आएगा। जहां पर आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरना है। फिर प्रक्रिया पूरी होते ही आप अपना स्टेटेस देख सकते हैं।

योजना से जुड़े हर लाभार्थी को ये जानना है कि आखिर 12वीं किस्त कब आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 और 18 अक्टूबर को कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन 2022 के दौरान खुद पीएम नरेंद्र मोदी 12वीं किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper