2023 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी गदर 2, ‘द केरल स्टोरी’ को भी दी मात, जानें 6वें दिन की कमाई

सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया है। फिल्म ने पहले ही तू झूठी मैं मक्कार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, आदिपुरुष, किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों को मात दे दी थी और अब फिल्म ने दे केरल स्टोरी को भी मात दे दी है। इसके साथ ही गदर 2, साल 2023 की सबसे अधिक कमाई वाली दूसरी फिल्म बन गई है। हालांकि फिल्म अब भी पठान से पीछे हैं, लेकिन उम्मीद है कि उसे भी मात दे सकती है।

सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर वाकई गदर मचा रखा है। फिल्म ने पांच दिनों में कुल 228.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 6वें दिन 34.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, यानी फिल्म की कुल कमाई करीब 263.48 करोड़ रुपये हो गई है।

पहला दिन: 40.10 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 43.08 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 51.70 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 38.70 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 55.40 करोड़ रुपये
6वां दिन: 34.50 करोड़ रुपये (अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स)

करीब 263.48 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ गदर 2, साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। बता दें कि पहले नंबर पर ‘पठान’ (543.05 करोड़ रुपये) है। वहीं ‘द केरल स्टोरी’ (242.20 करोड़ रुपये) तीसरे नंबर पर खिसक गई है। इसके बाद लिस्ट में चौथे नंबर पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (149.05 करोड़ रुपये) और पांचवे नंबर पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (137.02 करोड़ रुपये) है। बता दें कि ‘रॉकी और रानी..’ अब भी सिनेमाघरों में टिकी है और कमाई जारी है।

बता दें कि गदर 2, अब भी पठान से पीछे है, लेकिन कितना पीछे हैं और दोनों फिल्म ने एक दूसरे के मुकाबले कितनी कमाई की थी। ये आपको बताते हैं…

पहला दिन
पठान- 57 करोड़ रुपये
गदर 2- 40.10 करोड़ रुपये

दूसरा दिन
पठान- 70.50 करोड़ रुपये
गदर 2- 43.08 करोड़ रुपये

तीसरा दिन
पठान- 39.25 करोड़ रुपये
गदर 2- 51.70 करोड़ रुपये

चौथा दिन
पठान- 53.25 करोड़ रुपये
गदर 2- 38.70 करोड़ रुपये

पांचवा दिन
पठान- 60.75 करोड़ रुपये
गदर 2- 55.40 करोड़ रुपये

6वां दिन
पठान- 26.50 करोड़ रुपये
गदर 2- 34.50 करोड़ रुपये

6 दिनों में कुल कमाई
पठान- 307.25 करोड़ रुपये
गदर 2- 263.48 करोड़ रुपये
(डाटा सोर्स: बॉलीवुड हंगामा)

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper