75 साल की उम्र 159 किलो की कार को सिर पर उठाया, बनाए 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड

लंदन: 75 साल की उम्र में भी शख्स अपनी चुस्ती-फुर्ती का लोहा मनवा रहा है। उसकी बैलेंसिंग ऐसी है, कि देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर होते हैं। इस शख्स का नाम जॉन इवांस है। जॉन ने एक दो नहीं बल्कि 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एक बार उन्होंने मिनी कार को ही अपने सिर पर उठा लिया था।

जॉन ने 33 सेकंड तक बिना बैलेंस खोए कार को अपने सिर पर उठाए रखा था। जॉन के करतब ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया था। भले ही ये घटना 23 साल पुरानी है, लेकिन हाल ही में जॉन ने एकबार फिर से जो कारनामा किया, उसने लोगों के जेहन में पुरानी यादें ताजा कर दीं।

दरअसल, डर्बीशायर के रहने वाले जॉन इवांस अपने सिर पर भारी-भरकम चीजों को रखकर, बैलेंस बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें ब्रिटेन का ‘स्ट्रॉन्गमैन’ भी कहा जाता है। हाल ही में उन्होंने अपने 75वें जन्मदिन पर 85 किलो के लकड़ी से बने एक विशालकाय मुकुट को अपने सिर पर रखकर बैलेंस बनाया, जिसे देखकर लोग हैरान हुए। ये कारनामा कर उन्होंने 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जॉन इवांस का कहना है कि उन्होंने अपने ‘हेड-बैलेंसिंग एक्ट’ से चैरिटी के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये भी जुटाए हैं।

जॉन उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने साल 1999 में अपने सिर पर एक मिनी कार को रखकर बैलेंस बनाया था। ये कारनामा करने के लिए उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। जॉन ने मिनी कूपर कार को अपने सिर पर रखा था उसका वजन 159 किलो से अधिक था। उन्होंने कार को 33 सेकंड तक अपने सिर पर उठाए रखा था। इसके अलावा जॉन ने अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग वजन को अपने सिर पर रखकर बैलेंस बनाया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper