81 साल की उम्र में पूजा के प्यार में पागल हुए जितेंद्र, दोनों की रोमांटिक बात का वीडियो वायरल
आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी सुपर कॉमेडी मूवी ‘ड्रीमगर्ल 2’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके फर्स्ट पार्ट ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब एक बार फिर से फैंस को आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। आयुष्मान ड्रीम गर्ल में पूजा बनकर अपनी सेक्सी आवाज और अदाओं से लोगों को दीवाना बना रहे हैं, लेकिन उनके प्यार में अब 81 साल के एक दिग्गज एक्टर भी पड़ गए हैं। ये कोई और नहीं, बल्कि जितेंद्र हैं।
दिग्गज एक्टर जितेंद्र का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जितेंद्र सबकी नजरों से बचते हुए पूजा को फोन करते हैं और कहते हैं, ‘ हैले पूजा…। उधर से पूजा की आवाज आती है और वह कहती है, ‘पायलागू अंकल। ये सुनते ही जितेंद्र कहते हैं, ‘अरे अंकल नहीं जीतू बोलो और तुम मुझे जीत बोल सकती हो।’
इस पर पूजा कहती है, ‘आपका नाम लेने में डर लगता है।’ फिर जितेंद्र कहते हैं, ‘अरे डर के आगे जीत है और जीत के आगे जितेंदर….वैसे तुम आ कब रही हो। इस पर पूजा कहती है, ‘आपकी तो घर की बात है, घर पर पूछ लीजिए।’ इस पर एक्टर कहते हैं, ‘अरे घर पर एकता नहीं है, मेरा मतलब बाहर गई है। और वैसे भी तुम्हारे होते हुए शोभा नहीं देता कि मैं किसी और से पूछूं। तुम्ही बता दो ना कब आ रही हो। अरे पूजा बताओ ना तुम्हारी पूजा का मुहूर्त कब है।’ बता दें कि इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, इस पर कमेंट कर जितेंद्र की शानदार एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 इसी महीने 25 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है। आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है। इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर हैं।