मंत्री महिला कल्याण विभाग बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 08 नवम्बर। मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में कल जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री जी ने कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचाकर लाभ दिलाये जाने की कार्यवाही की जाये। किसी भी योजनाओं में कोई लम्बित आवेदन/ प्रकरण न रहें। उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह बच्चों का समय से टीकाकरण करायें एवं पोषण वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये साथ ही अधिक से अधिक बच्चों को आंगनबाड़ी में इनरोल कराया जाये।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय से समन्वय स्थापित कर विकासखंड बिथरी चैनपुर में स्थित परातासपुर में भूमि चिन्हित कर 100 की क्षमता का राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) बनाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 2857 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के खाने के बर्तन शतप्रतिशत हैं। (सैम-गंभीर तीव्र कुपोषण) 1361 बच्चे गम्भीर तीव्र कुपोषण से ग्रसित थे, वर्तमान में 770 बच्चों में सुधार किया जा चुका है। 8634 बच्चे कुपोषण से ग्रसित थे, 5012 बच्चों में सुधार किया जा चुका है। शेष बच्चों को यथाशीघ्र सामान्य श्रेणी में लाने की हर संभव कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने चार बच्चों का अन्न प्राशन कराया तथा चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी करायी।
बैठक में उपनिदेशक महिला कल्याण बरेली मण्डल महेश कुमार कण्डवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट