धर्मलाइफस्टाइल

रक्षाबंधन से पहले शनि का नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों पर आ सकती है आफत, जानें अपनी राशि का हाल

नई दिल्ली। न्याय देव शनि रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी 18 अगस्त को चाल बदलने वाले हैं. राखी के पर्व से पूर्व शनि का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. शनि इस वक्त पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के द्वितीय चरण में बैठे हुए हैं. और 18 अगस्त को वह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे.

ज्योतिषविदों का कहना है कि रक्षाबंधन से पहले शनि का नक्षत्र परिवर्तन तीन राशियों के लिए आफत बन सकता है. आइए इन राशियों के बारे में जानते हैं.

मेष- यह नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. इन राशियों को आर्थिक और करियर के मोर्चे पर नुकसान हो सकता है.

मेष राशि वालों को धन से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खर्चों में इजाफा होने से बैंक-बैलेंस गड़बड़ हो सकता है. निवेश योजनाओं से बचें.

कर्क- शनि देव की ढैया कर्क राशि पर है और शनि देव अपनी राशि में उल्टी चाल भी चल रहे हैं. ऐसे में कर्क राशि के जातकों को भी संभलकर रहना होगा.

कर्क राशि के जातकों को धन हानि हो सकती है. पारिवारिक कलह से चिंता बढ़ सकती है. कोर्ट-कचहरी या वाद-विवाद की संभावना रहेगी.

कुंभ- इस वक्त शनि कुंभ राशि में ही विराजमान हैं. शनि का नक्षत्र परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए भी आफत बन सकता है.

कुंभ राशि के जातकों को रुपए-पैसे की हानि हो सकती है. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. कोई पुराना रोग उभर सकता है. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper