बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन
रायबरेली। स्थानीय अहिया रायपुर स्थित एक काम्प्लेक्स में हवन पूजन के बाद किया गया। शुभारम्भ के पश्चात बड़े मंगल के शुभ अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने सम्भालित हो कर हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया और डिज़नर्स एंड डेवलपर्स के आर्किटेक्ट ऋषांश मिश्रा को आशीर्वाद दे कर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर ने फीता खोल कर शुभ आरम्भ किया ।
उनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इलियास अहमद मन्नी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष कमलेश पांडे, महामंत्री योगेन्द्र दीक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता मिलिंद द्विवेडी, पूर्व महामंत्री विनोद द्विवेडी वा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज तिवारी, सीनियर एडवोकेट आनंद गुप्ता, सुनील भदौरिया, उपमेंद्र सिंह, वारिस्त्र समाज सेवी अमिताभ पांडे, शिक्षक नेता राजेश शुक्ला, संदीप मिश्रा, समाज सेवी शिव कुमार गुप्ता, समाजवादी नेता आर पी यादव, एफजेड कॉलेज की स्पोर्ट्स टीचर अनीता बाजपेयी वा जिले के विभिन्भ क्षेत्रों के अनुभवी व वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। उद्घाटन के पश्चात नीलम मिश्रा व राजीव मिश्रा ने भंडारे में प्रसाद वितरण किया व आगंतुक जनों का आभार व्यक्त किया।