भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में प्रोटीन विश्लेषण कार्यशाला का समापन
बरेली, 27 मार्च। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर के जैव रसायन विभाग में आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला “जैविक नमूनों से प्रोटीन का विश्लेषण” का समापन समारोह कल संस्थान की संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा), डॉ. (श्रीमती) रुपसी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर चार विभिन्न विभागों के 19 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने प्रोटीन लक्षण वर्णन के लिए मौलिक जैव रासायनिक तकनीकों में कौशल विकसित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए, डॉ. तिवारी ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण छात्रों के स्नातकोत्तर और पीएचडी शोध कार्य को अधिक प्रभावी और अर्थपूर्ण बनाने में सहायक होगा। जैव रसायन विभाग के प्रमुख, डॉ. राघवेंद्र सिंह ने इस पाठ्यक्रम की उपयोगिता पर जोर देते हुए जैव रासायनिक अनुसंधान में इसके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यशाला के पाठ्यक्रम निदेशक, डॉ. मुकेश कुमार ने इसके सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। समापन सत्र का संचालन डॉ. करुणा देवी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभाग के प्रतिष्ठित संकाय सदस्य डॉ. मोहिनी सैनी, डॉ. प्रवीन सिंह, डॉ. मनीष महावर, डॉ. मीता सक्सेना, पूजा सहित अन्य कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यशाला के सफल आयोजन से प्रतिभागी नवीनतम शोध तकनीकों से लैस होकर अपने भविष्य के अनुसंधान कार्यों के प्रति प्रेरित हुए। संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) ने कार्यशाला के दौरान विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा कर शैक्षणिक व शोध गतिविधियों के लिए उपलब्ध संसाधनों का भी निरीक्षण किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट