CRETA से लेकर Brezza तक, सभी हो गए पीछे! लोगों ने जमकर खरीदी जबरदस्त सेफ्टी वाली ये किफायती SUV

ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट की वाहनों को पसंद कर रहे हैं. एसयूवी कैटेगरी में कई मॉडल मैजूद हैं लेकिन सबसे ज्यादा खरीदार कॉम्पैक्ट सेग्मेंट को मिल रहे हैं. बीते अप्रैल महीने में ऐसी ही एक किफायती एसयूवी ने Hyundai Creta और Brezza जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया. हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon की, बिक्री के लिहाज से अप्रैल महीने में ये एसयूवी सबसे आगे नज़र आई.

बीते अप्रैल महीने में Tata Nexon के कुल 15,002 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसी के साथ ये देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. पिछले मार्च महीने में इसके कुल 14,769 यूनिट्स बेचे गए थें. हालांकि मार्च महीने में ब्रेजा आगे थी लेकिन अब पिछड़ कर तीसरे पायदान पर आ पहुंची है. अप्रैल महीने में Hyundai Creta के कुल 14,186 यूनिट्स बेचे गए हैं, और Maruti Brezza के कुल 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Tata Nexon के लोकप्रियता के कई कारण हैं, अव्वल तो ये कि ये देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसके अलावा कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ इस एसयूवी में एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं. 5 सीटों वाली इस SUV में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है जो कि 110PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं.

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 21 किलोमीटर
प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर भी मिलता हैं। टॉप-स्पेक ट्रिम्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर भी आते हैं.

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसी सेफ्टी मिलती है. इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.49 लाख रुपये के बीच है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper