उत्तर प्रदेश

पशु चिकित्सा विभाग की जिला स्तरीय मूल्यांकन अनुश्रवण एवं समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 27 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल पशु चिकित्सा विभाग की जिला स्तरीय मूल्यांकन अनुश्रवण एवं समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में 11 वृहद गौ संरक्षण केन्द्र क्रियाशील हैं, जिसमें से अधिकांश में एक हेक्टेयर से अधिक की भूमि पर संचालित हैं। इन वृहद गौ संरक्षण केन्द्रों में अतिरिक्त पशु शेडों को निर्माण मनरेगा व ग्राम पंचायत निधि से करने के निर्देश एडीओ पंचायतगण को दिये गये। साथ ही पशु शेड का साइज वृहद गौशाला के अनुरूप ही बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन को 20 से 25 हेक्टेयर की खाली भूमि का चयन करने के निर्देश दिये गये, जिसमें पशु शेड बनाकर अधिक संख्या में गौवंशों को संरक्षित किया जा सके।

बैठक में बताया गया कि वर्तमान में संचालित गौशालाओं में क्षमता के अनुरूप गौवंश संरक्षित नहीं हैं। अतः निराश्रित गौवंशों पकड़कर गौशालाओं में भेजे जायें। महेशपुर शिवसिंह तथा शेखापुर में नवनिर्मित गौशालाओं में भी गौवंश रखे जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper