Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

 

बरेली, 29 मई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कल स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। आम व्यक्ति की भांति जिलाधिकारी ने बिना लाव लश्कर के जिला अस्पताल में प्रवेश किया और अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से मास्क भी लगाया, जिससे अस्पताल की वास्तविक गतिविधियों की जानकारी हो सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पर्चा काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा और पाया कि पर्चा काउंटर पर बहुत भीड़ है, जिस पर उन्होंने दो जगह पर्चा काउंटर बनवाने के निर्देश दिए, जिससे मरीजों को परेशानी ना हो।

उक्त के उपरांत ओपीडी सेक्शन का निरीक्षण किया और इस दौरान निर्देश दिये गये कि ओपीडी के अन्तर्गत कौन-कौन से डॉक्टर किस-किस दिन मरीजों को देखते हैं उसका स्पष्ट विवरण अंकित किया जाए, जिससे मरीजों को कोई दिक्कत ना हो।

जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सकों के कक्ष का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व मरीजों से पूछताछ की। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासॉउन्ड केंद्र, पैथोलॉजी का निरीक्षण किया तथा दवा वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया और लोगों से पूछा कि सभी दवाएं निशुल्क मिलती हैं अथवा नहीं। जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता की और अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिला ओपीडी कक्ष का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि बीमार लोगों के लिए व्हीलचेयर/स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में पार्किंग व्यवस्था तथा मरीजों व उनके साथ आने तिमारदारों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के दृष्टिगत जिला अस्पताल की व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद के सम्मानित नागरिक कोविड नियमों को पालन करें और सोशल डिस्टेंस में रहें तथा मास्क का भी इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जो भी एडवाइजरी जारी होती हैं उसके संबंध में प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट