विदेश

एलन मस्क को लगा झटका, इस देश ने बैन किया ‘एक्स’; लगे ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली : सोशल मीडिया कंपनी एक्स (‘X’) ने ब्राजील (Brazil) में कानूनी (Legal) अधिकारी की नियुक्ति के लिए मना करने कर दिया, जिसके बाद वहां के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस ने पूरे देश में एक्स को बैन (Banned) करने का आदेश जारी किया है. जिस्टिस ने बुधवार (30 अगस्त 2024) को एलन मस्क (Elon Musk) की इस कंपनी को 24 घंटे के भीतर कानूनी अधिकारी नियुक्त करने की डेडलाइन दी थी. इससे पहले एक्स ने अपने पुराने कानूनी अधिकारी को जेल में डालने की धमकियां मिलने का दावा करते हुए 17 अगस्त को अपना ऑफिस बंद कर दिया था.

सूत्रों के मुताबिक, एक्स कंपनी कई महीनों तक कोर्ट के आदेशों को न मानने के कारण जस्टिस डि मोरियस के विवादों में फंसी थी. यह विवाद उन अधिकारियों को हटाने के लिए था, जो देश में तख्तापलट की खबरें और लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे. ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट ने शुक्रवार (31 अगस्त 2024) को एक्स को बात न मानने के लिए 18 मिलियन रियाल (लगभग 3.2 मिलियन डॉलर) का जुर्माना भी लगाया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper