गर्दन के कालेपन से पाएं छुटकारा, आजमाए ये आसान उपाय
नई दिल्ली : आकर्षक दिखना कौन नहीं चाहता है। एक आकर्षक पर्सनैलिटी के लिए लोग पार्लर जाते हैं और सलून के चक्कर काटते हैं। लेकिन क्या हो अगर अच्छी पर्सनैलिटी होते हुए भी गर्दन काली और दाग धब्बों वाली हो? जी हां, अगर ऐसा है तो निश्चित रूप से उसकी सारी पर्सनैलिटी एक मिनट में खराब हो सकती है। हमारे समाज में कई महिलाएं और पुरुष ऐसे मिल जाते हैं जिन्हें अपने चेहरे की स्किन का तो बहुत ख्याल रहता है लेकिन उनकी गर्दन इतनी गंदगी भरी होती है कि किसी की भी नजर सबसे पहले उनकी गर्दन पर पड़े। हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप गर्दन के कालेपन को दूर कर एक साफ स्किन पा सकती हैं। इसके लिए आपको बेसन, कच्चा दूध, बेकिंग सोड़ा और टमाटर की जरूरत पड़ेगी।
इन उपायों से हटाएं गर्दन का कालापन
बेसन का ऐसे करें उपयोग
बेसन, हल्दी, नींबू का रस और दही को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
इसे गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
20 मिनट बाद गर्दन को हल्के गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
बेहतर परिणाम के लिए इस विधि को सप्ताह में 2-3 बार जरूर दोहराएं।
कच्चा दूध
गर्दन पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए कच्चे दूध का उपयोग किया जा सकता है।
एक कप कच्चा दूध लेकर उसमें रुई डुबोएं और गर्दन के प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
करीब महीने भर इसे यूज करने से आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।
बेकिंग सोडा का इस तरह करें उपयोग
बेकिंग सोडा गर्दन के कालेपन को दूर करने में सहायक है।
आप इसे सादे पानी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
गर्दन पर इस पेस्ट को लगाकर करीब 15 मिनट तक रहने दें।
बेकिंग सोडा पैची स्किन से छुटकारा दिलाने में मददगार है।
ये स्किन में होने वाली हाइपर पिग्मेंटेशन की दिक्कत को दूर करने में भी सहायक है।
टमाटर का ऐसे करें यूज
टमाटर को नेचुरल ब्लीच (natural bleach) माना जाता है, जो काली स्किन को चमकाने में मददगार है।
टमाटर के एक भाग को काटकर उसके रस को गर्दन पर रगड़ें
टमाटर (Tomato) काली हो चुकी स्किन को साफ करने में मदद करता है
रस को गर्दन पर 20 मिनट तक लगे रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें।