उत्तर प्रदेशधर्म

बहरीन में प्रतिष्ठा द्वादशी पर भव्य आयोजन


अयोध्या। 23 जनवरी। फारस की खाड़ी में स्थित अरब राज्य बहरीन में भी श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाई गई। श्रीराम लला के उतारे हुए वस्त्र और राम मन्दिर का प्रसाद आयोजकों की इच्छा पर बहरीन के लिए भेजा गया
विदित हो कि प्राण-प्रतिष्ठा के समय भी बहरीन के दुर्गा माता मन्दिर में भव्य आयोजन किया गया था। वहां के श्रद्धालुओं ने कारसेवकपुरम स्थित गोशाला को सात गाएं भी दान की थीं।

इसी सत्रह जनवरी को बहरीन में ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ मनाई गई। चेंदा वादन के बीच महिलाओं ने थालम लेकर शोभायात्रा निकाली। आयोजकों में से एक विजयन कुमारन ने फोन पर बताया कि हवन पूजन के अलावा श्रीराम चरित के प्रसंगों का मंचन किया गया। रामायण प्रश्नोत्तरी भी हुई। अंत में अयोध्या से प्राप्त प्रसाद सभी में बांटा गया।
जारी कर्ता —
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------