उत्तर प्रदेशलखनऊ

थाना चौक अंतर्गत नवनिर्मित पाटा नाला चौकी का भव्य उद्घाटन

लखनऊ: थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित पाटा नाला चौकी का उद्घाटन  डीसीपी पश्चिम ज़ोन विश्वजीत श्रीवास्तव के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के तहत भारी पुलिस बल की तैनाती रही।

उद्घाटन समारोह में एडीसीपी पश्चिम ज़ोन धनंजय सिंह, एसीपी चौक राजकुमार सिंह, थाना चौक के इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय और थाना ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर श्रीकांत राय सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने उद्घाटन के पश्चात पुलिस टीम की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और उनसे अपने कर्तव्यों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि चौकी का निर्माण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

इस अवसर पर चौक क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज भी उपस्थित थे, जिन्होंने पाटा नाला चौकी के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर अपने सहयोग और समर्थन का परिचय दिया।

कार्यक्रम के अंत में डीसीपी श्रीवास्तव ने नई चौकी के माध्यम से क्षेत्रवासियों को बेहतर सुरक्षा और त्वरित पुलिस सेवा प्रदान करने का आश्वासन दिया।