IAS Interview Question : शरीर का वह कौन सा अंग है जो सोते समय गिर जाती है और उठने पर स्वयं अपने आप खड़ी हो जाती है?

 

अगर बात की जाए देश की सबसे कठिन परीक्षा की तो सबसे पहले आती है IAS UPSC की परीक्षा। जिन्हें देने के लिए कड़ी मेहनत करना पड़ती हैं और किस्मत वाला ही होता है वो इंसान जो इस परीक्षा को एक बार में ही पास कर लेता हैं। आप जानते होंगे की इस परीक्षा के दो भाग होते है पहला लिखित तो दूसरा इंटरव्यू। इंटरव्यू ही ऐसा भाग होता है जिसमे अच्छे-अच्छे उम्मीदवार हार मान जाते हैं। क्योकि इस इंटरव्यू में बहुत से ऐसे अनसुने सवालों को पूछा जाता हैं जिनके बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो या पढ़ा हो। लेकिन आज कल तो आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सारी ऐसी बुक्स भी है जिनकी मदद से घर से पढ़ कर भी पास किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए फिर आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगी। तो चलिए बताते है कुछ ऐसे आईएएस सवालों के जवाब जिन्हें सुन कर आप चौक जाओगे।

सवाल : वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?
जवाब : छिपकली और ऑक्टोपस।

सवाल : SC, ST और OBC का फुल फुल फॉर्म है?
जवाब : SC, ST और OBC का फुल फॉर्म क्रमशः Scheduled Castes (SC), Scheduled Tribes (ST) और Other Background Classes (OBC) होता है।

सवाल : वकील काले रंग का ही कोट क्या पहनते हैं?
जवाब : वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।

सवाल : वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब : चूहा, कंगारू

सवाल : भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?
जवाब : पंजाब में।

सवाल : पृथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है
जवाब : पृथ्वी पर 5 ऐसे स्थान जहां गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता है वो है मैग्नेटिक हिल लेह , स्पूक हिल, फ्लोरिडा, सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट, मिशिगन, कॉस्मोस मिस्ट्री एरिया, रैपिड सिटी, मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज़ कैलिफ़ोर्निया।

सवाल : लोनार झील कहाँ है और कैसे निर्मित हुई थी?
जवाब : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिला में लोनर झील स्थित है.यह झील अधिसूचित राष्ट्रीय भौगोलिक धरोहर स्मारक है।

सवाल : एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लां्ट कहाँ बनाया गया है ?
जवाब : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जुलाई, 2020 को एमपी के रीवा में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया।

सवाल : दुनिया का सबसे ऊँचा रेल ब्रिज कहाँ और किस नदी पर बनाया जा रहा है?
जवाब : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जम्मू और कश्मीर में बनाया जा रहा है। यह 1.3 किमी लंबा पुल है जो चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है।

सवाल : वह क्या है जब आप सोते हैं तो गिर जाती है और उठने पर स्वंय अपने आप खड़ी हो जाती है?
जवाब : आँखों की पलके जो रात में नीचे सोते ही गिर जाती है और उठते ही साथ में उठ जाती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper