IPS success Story: मां ने मजदूरी करके पढ़ाया, बेटी ने बिना कोचिंग क्रैक की UPSC परीक्षा, पढ़ें सफलता की कहानी

New Delhi: हर साल लाखों युवा यूपीएससी की तैयारी करते हैं लेकिन कुछ ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं सफलता की सीढ़ी चढ़ने वालों में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो गरीबी से लड़ने की हिम्मत रखते हैं उनकी ताकत और दृढ़ संकल्प पर संदेह करने वाले लोगों के लिए यह एक प्रेरणा बन जाते हैं आज हम आपको ऐसे ही शख्सियत से रूबरू कराने जा रहे हैं

आज हम आपको देश की यंगेस्ट महिला आईपीएस के बारे में बताने जा रहे हैं इनका नाम दिव्या तवर है जिन्हें गूगल सर्च 2022 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अवसर बताया गया है। आईपीएस दिव्या सिंह ने घर के हालात कमजोर होते हुए भी अपना हौसला बुलंद रखा। इतना ही नहीं उन्होंने पढ़ाई के दौरान अपने पिता को भी खो दिया परिवार में इनकम का कोई साधन नहीं था

फिर स्कूल कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 438 वी रैंक पाई और आईपीएस अफसर बन गई। सोने यूपीएससी परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की है। बता दे कि साल 2011 में बीमारी की वजह से दिव्या के पिता की मौत हो गई थी उनकी मां बबीता ने गांव में सिलाई और मजदूरी करके उसे पढ़ा-लिखा कर अवसर बनाया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper