लखनऊ एनसीसी गर्ल कैडेट ने ऑल इंडिया एनसीसी कैंप में जीता कांस्य पदक।
लखनऊ 19 सितंबर 2024
19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, लखनऊ की कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर नंदिनी स्वर्णकार, इसाबेला थोबोर्न (आईटी) कॉलेज, लखनऊ की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने अखिल भारतीय थल सेना कैंप (एआईटीएससी) में स्नैप शूटिंग में कांस्य पदक हासिल किया है। इस कैंप में देश भर के 17 एनसीसी निदेशालयों की शीर्ष प्रतिभाओं में प्रतिस्पर्धा होती है।
नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों में युवा कैडेटों के असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। कैडेट नंदिनी स्वर्णकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता को उजागर करता है, बल्कि कैडेट को कठोर प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण और तैयार करने में उनकी यूनिट और एनसीसी ग्रुप लखनऊ के कठोर प्रशिक्षण और समर्पण को भी दर्शाता है। यह उपलब्धि साथी कैडेटों को प्रेरित करती है और टीम वर्क और लचीलेपन की भावना को मजबूत करती है।