जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खनन विभाग की शासी परिषद व प्रबन्ध समिति की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 03 जून। मा. सांसद बरेली श्री छत्रपाल सिंह गंगवार तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल खनन विभाग की शासी परिषद व प्रबन्ध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला खनिज फाउन्डेशन न्याय के लेखों का वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2024-25 तक के किये गये आडिट बिल का भुगतान गगन मेहरोत्रा एण्ड एसोसिएट्स चार्टस एकाउन्टेेंट बरेली को किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में उपस्थित मा0 संासद छत्रपाल सिंह गंगवार तथा मा0 सदस्य विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह जी द्वारा जिला खनिज फाउन्डेशन न्याय बरेली की मद से जनपद में संचालित गौशालाओं में एल.ई.डी. लाइटों की व्यवस्था कराये जाने का प्रस्ताव रखा गया, बैठक में उपस्थित सदस्यों तथा अध्यक्ष/जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहमति प्रदान की गई।
बैठक में माननीय एम.एल.सी कुंवर महाराज सिंह, जिला खनन अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट